Shimla: चिट्टा मामले में सोनू गैंग के 9 और आरोपी दबोचे, अब तक 30 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 10:26 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल): चिट्टा मामले में पुलिस ने सोनू गैंग के 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें आरोपियों में हुकम चन्द (28) पुत्र दौलत राम निवासी गांव मनशाणा डाकघर बंगलो तहसील करसोग जिला मंडी, महेन्द्र कुमार (26) पुत्र रूप लाल निवासी गांव चौकी डाकघर तेबन तहसील करसोग जिला मंडी, विमल ठाकुर (25) पुत्र चिमत राम निवासी गांव चेखवा डाकघर सराहन तहसील करसोग जिला मंडी, टंकेश्वर दत्त (39) उर्फ नेगू वर्मा पुत्र भवानी दत्त निवासी गांव सेरी बंगलो, तहसील करसोग जिला मंडी, आशीष कुमार पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव व डाकघर तकलेच तहसील रामपुर जिला शिमला, हनिश कुमार पुत्र मुनी लाल निवासी गांव व डाकघर नांज तहसील करसोग जिला मंडी, सौरव पुत्र उत्तम सिंह निवासी गांव व डाकघर नांज, तहसील करसोग जिला मंडी , विजय कुमार उर्फ विशी शर्मा पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी गांव खनोरा डाकघर बन्थल तहसील करसोग जिला मंडी, ललित कायथ पुत्र जिया लाल गांव छलावट डाकघर भड़ावली, तहसील रामपुर जिला शिमला को गिरफ्तार किया गया है।

इस अभियोग में अभी तक पुलिस 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने सोनू गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र दिवान चंद निवासी गांव सलोहा डाकघर तेबन तहसील करसोग जिला मंडी व गीता श्रेष्ट पुत्री रमेश श्रेष्ट गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील ओट जिला मंडी के कब्जा से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद करने के बाद दोनों के खिलाफ पुलिस थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करने के बाद इन दोनों की कुल सम्पति 9 लाख 22 हजार 537 रुपए जब्त की। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News