Shimla: 3.110 किलो चरस व 15.68 ग्राम चिट्टे के साथ 5 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:40 PM (IST)
रामपुर बुशहर (नाेगल): उपमंडल रामपुर के अंतर्गत पुलिस ने चिट्टा व चरस के मामले दर्ज किए हैं। इनमें एक मामला मुख्य आरक्षी पीयूष राज नं.-127 अन्वेषणाधिकारी डिटैक्शन सैल उपमंडल रामपुर के नेतृत्व में चील मोड़ नजदीक खेखर में सड़क किनारे खड़ी टैक्सी की तलाशी के दौरान गाड़ी में बैठे 2 व्यक्तियों विजेन्द्र सिंह (26) पुत्र प्यारे लाल, निवासी गांव त्यावल, डाकघऱ ज्यूरी तहसील रामपुर जिला शिमला, विशाल (25) पुत्र विजय जोशी, गांव व डाकघर ज्यूरी, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला के कब्जे से कुल 15.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस संदर्भ में उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कुमारसैन में मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा अन्वेषणाधिकारी विशेष सैल शिमला के उपनिरीक्षक पुनीत शर्मा के नेतृत्व में भद्राश में 3 व्यक्तियों में डोला राम (34) उर्फ कपिल पुत्र भगत राम गांव गौरा डाकघर दुराह तहसील निथर जिला कुल्लू, मुकेश ठाकुर पुत्र ईश्वर सिंह, गांव निरसू, डाकघर दत्तनगर, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला व विपिन कुमार (25) पुत्र बांका राम, गांव नेरी डाकघर देवनगर, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला के कब्जे से कुल 3.110 किलो ग्राम चरस बरामद की है। इस बारे में थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है

