राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार 5 दिवसीय दौरे पर शिमला आएंगे रामनाथ कोविंद

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 08:55 AM (IST)

शिमला: राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार शिमला की वादियों में आ रहे हैं। वह 5 दिवसीय दौरे पर शिमला आ रहे हैं। सूचना के अनुसार राष्ट्रपति का प्रस्तावित शिमला दौरा 20 मई से है। वह 24 मई तक राष्ट्रपति आवास द रिट्रीट में रुकेंगे। शिमला के समीप छराबड़ा स्थित 'द रिट्रीट' में राष्ट्रपति का भव्य स्वागत करने के लिए सरकार और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।


बताया जा रहा है कि रामनाथ कोविंद मई, 2017 में शिमला आए थे। लेकिन उस समय वह बिहार के राज्यपाल के पद पर थे। उनके शिमला दौरे को लेकर पुलिस और सामान्य प्रशासन विभाग समीक्षा बैठक भी कर चुका है। पिछली बार वह परिवार सहित रिट्रीट देखने आए थे तो उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया था। ऐसे में उन्हें राष्ट्रपति आवास को देखे बिना ही लौटना पड़ा था। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News