रमेश शर्मा ने बढ़ाया हिमाचल का मान, होमगार्ड में उत्कृष्ट कार्य करने पर मिलेगा ये सम्मान
punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2018 - 09:57 PM (IST)

कुमारसैन (नीरज सोनी): उपमंडल कुमारसैन की जार पंचायत के चलाण गांव के रमेश शर्मा को होमगार्ड में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजा जाएगा। 25 जनवरी को रमेश शर्मा को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चुना गया है। रमेश शर्मा इन दिनों कुमारसैन में होमगार्ड कंपनी 2/4 में कमांडर पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रमेश शर्मा वर्ष 1981 में हिमाचल होमगार्ड द्वितीय वाहिनी शिमला में बतौर गृहरक्षक भर्ती हुए थे। पिछले 37 वर्षों के दौरान उन्होने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दी।
रामपुर व ठियोग बस हादसों में बचाई थी कई लोगों की जान
रमेश शर्मा ने कई वर्ष पूर्व रामपुर के बाहली में दर्दनाक बस दुर्घटना और वर्ष 1981 में ठियोग के छैला में बस दुर्घटना में अदम्य साहस का परिचय देते हुए सराहनीय कार्य कर कई लोगों की जान बचाई। उन्होने वर्ष 1989 में दिल्ली में 26 जनवरी की परेड में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। पिछले कई वर्षों से कुमारसैन में विभिन्न स्कूलों व गांवों में स्वच्छता अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रमेश शर्मा को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चुने जाने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है।