रमेश धवाला बोले-मेरी लड़ाई सरकार से नहीं भ्रष्टाचार से

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 11:13 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष एवं भाजपा विधायक रमेश धवाला ने कहा है कि शिक्षा निदेशक के खिलाफ  उनके आरोप भ्रष्टाचार का कड़वा सच हैं। अत: उनकी लड़ाई सरकार से नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार से है, जो बिना रुके, बिना थके चलती रहेगी। ज्वालामुखी में मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें कि सरकार में मंत्री न बन पाने के कारण मैं नाराज हूं, झूठ का पुलिंदा हैं। वह सरकार का हिस्सा हैं तथा सरकार द्वारा दिए गए दायित्व से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

कोई अधिकारी अपने गलत मंसूबों को फ लीभूत कर जाए, ऐसा मैं होने नहीं दूंगा

उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचारी शासन से तंग आकर प्रदेश की जनता ने सुशासन के लिए भाजपा को प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सौंपी है। मुख्यमंत्री का पूरा राजनीतिक जीवन ईमानदारी का पर्याय है तथा सिद्धांतों व ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए मैं पार्टी व सरकार के दामन पर अनियमितताओं की कालिख लगते हुए नहीं देख सकता। पूरी सरकार को अंधेरे में रखकर कोई अधिकारी अपने गलत मंसूबों को फ लीभूत कर जाए, ऐसा मैं होने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि ज्वालामुखी कॉलेज में कांग्रेस शासन में व्यापक तौर पर हुई अनियमितताओं के लिए सीधे तौर पर शिक्षा निदेशक जिम्मेदार हैं। अत: बतौर कॉलेज प्रधानाचार्य शिक्षा निदेशक ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलीभगत करके नियमों व सिद्धांतों को धत्ता बताते हुए मनमर्जी करके कांग्रेस के जंगलराज का भरपूर साथ दिया है।

पिछले दरवाजे से भर्ती और फंड के दुरुपयोग की जानकारी सरकार को दी

उन्होंने कहा कि किस तरह कॉलेज में उस वक्त शिक्षा निदेशक ने 33 लोगों की पिछले दरवाजे से भर्ती की और किस तरह फं ड का दुरुपयोग हुआ, इस संबंध में पूरी जानकारी सरकार को दे दी गई है। उन्हें पूरा भरोसा है कि निष्पक्ष जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने दोहराया कि देहरा कॉलेज में जिस शिक्षक को नियुक्ति दी गई है, उस गड़बड़झाले के पीछे सीधे तौर पर शिक्षा निदेशक का हाथ रहा है। अत: एक षड्यंत्र के तहत पूरी कैबिनेट को इसके लिए अंधेरे में रखा गया है।

जांच से सब हो जाएगा साफ

उन्होंने कहा कि मेरी शिकायत पर मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर जांच बैठना दर्शाता है कि सरकार अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के कितने खिलाफ है। उन्होंने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है, साथ ही कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा तथा लोगों में अच्छा संदेश जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News