Chamba: जख्मी हाेने के बावजूद नहीं हारी हिम्मत, 35 घंटाें तक सुनसान जंगल में माैत से जंग लड़ता रहा 14 साल का सुमित
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 07:07 PM (IST)

बनीखेत (पार्थ शर्मा): जाको राखे साइंया मार सके न कोए। यह कहावत बनीखेत-खैरी संपर्क मार्ग पर हुए कार हादसे में जिंदा बचे 14 साल के सुमित पर पूरी तरह से चरितार्थ होती है। बनीखेत-खैरी संपर्क मार्ग पर जैसे ही कार हादसे का शिकार हुई ताे सुमित कार से छिटक कर सुनसान जंगल में जा गिरा। बरसात का मौसम होने के कारण चारों तरफ धुंध छाने से रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था और न ही किसी से संपर्क करने की कोई गुंजाइश थी, लेकिन दर्द से कहराते हुए सुनसान जंगल में सुमित ने हिम्मत नहीं हारी।
35 घंटाें तक जंगल में जख्मों को सहते हुए सुमित इस आस में बैठा रहा कि कोई तो उसे बचाने आएगा। इस जंगल में लाेग जंगली जानवरों के डर से दिन में भी जाने से कतराते हैं, लेकिन सुमित नहीं डरा और जिंदगी की जंग जीत गया। यहां अक्सर जंगली जानवर खाने की तलाश में पहुंचते हैं, ऐसे में सुमित तक जंगली जानवरों का न पहुंचने को लोग चमत्कार भी मान रहे हैं। दुर्घटना के बाद से लेकर अस्पताल पहुंचाने तक सुमित पूरी तरह से खामोश और बेसुध ही रहा। उसके स्वस्थ होने के बाद ही इस पूरे घटनाक्रम की उसकी जुबानी जानकारी मिलेगी।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक