Kangra: भेड़ें चराने बैठे भेड़ पालक से 11 बोतलें शराब बरामद
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 08:10 PM (IST)
रक्कड़ (आनंद): पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलोहा की गांव सरड़ मांगली में पुलिस ने गश्त के दौरान एक भेड़ पालक से 11 बोतलें शराब की बरामद कीं। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने त्रिलोक चंद (58) निवासी धनेटा घोरन तहसील पालमपुर, जोकि भेड़ें चराने के लिए सरड़ मांगली में बैठा था, की तलाशी ली तो उससे 11 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं। रक्कड़ थाना प्रभारी संदीप पटियाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

