कोरोना काल में राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी मदद को आईं आगे, प्रशासन को सौंपा इतने हजार का चैक

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 04:17 PM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): कोरोना काल में राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी ने एक बार फिर मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने एसडीएम धर्मेश रामोत्रा को अपनी ओर 51 हजार रुपए का चैक भेंट किया है। सांसद ने यह राशि पीपीई किट्स व ऑक्सीमीटर इत्यादि उपकरण खरीदने के लिए भेंट की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों की नियमित जांच के लिए ऑक्सीमीटर और कोविड वार्ड इत्यादि में सेवा देने वाले लोगों के लिए पीपीई किट्स व मास्क इत्यादि के जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि इस संकट काल मे हमारा प्रशासन सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह यथासंभव सहयोग उपलब्ध करवाती रहेंगी।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नियमों का कढ़ाई से पालन करने से ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिना कार्य लोग अपने घरों से न निकलें, हमेशा मास्क का उपयोग करें, हाथों को सैनिटाइजर एवं साबुन से साफ करते रहें। उधर, एसडीएम ने इंदु गोस्वामी का आभार प्रकट किया और कहा कि सांसद का मार्गदर्शन और सहयोग हर समय प्रशासन को प्राप्त होता रहता है। इससे पूर्व भी उन्होंने कोविड संक्रमितों को भोजन, गरीब लोगों के लिए राशन, सैनिटाइजर मास्क, ग्लव्स इत्यादि भेंट किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News