कांगड़ा के राजू पहलवान ने जीता डल्हौजी केसरी का खिताब

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 10:17 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर): देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा पंचपुला डल्हौजी द्वारा सरदार अजीत सिंह के समाधि स्थल पंचपुला में छिंज मेला धूमधाम से मनाया गया। छिंज में अलग-अलग श्रेणियों के 52 कुश्ती मुकाबले करवाए गए, जिनमें उभरता सितारा का खिताब विनोद ने जीता। कांगड़ा के विनोद ने निशांत बिलासपुर को हराकर यह मुकाबला जीता। विजेता पहलवान को 5100 तथा उपविजेता को 3100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया, वहीं डल्हौजी कुमार खिताब के लिए कांटेदार मुकाबले में अरुण कुमार हिमाचल पुलिस ने सलीम पठानकोट को हराकर खिताब अपने नाम किया। जिन्हें क्रमश: 9100 और 7100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। डल्हौजी केसरी-2022 के संघर्ष पूर्ण मुकाबले में राजू पहलवान कांगड़ा ने अजय पहलवान हिमाचल पुलिस को हराकर खिताब अपने नाम किया। इन्हें क्रमश: 15000 और 11000 रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया गया।

मेले में मुख्यातिथि के रूप में डाॅ. सुधीर धवन ने शिरकत की। सभा द्वारा मुख्यातिथि को शॉल तथा टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। छिंज के रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए लोग अखाड़ा स्थल पर जुटे रहे तथा सभा द्वारा समस्त व्यापारियों और आई हुई जनता का हार्दिक धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में सभा द्वारा वरिष्ठ नागरिक व्यास देव कपूर और कुश्ती मेलों के सर्वश्रेष्ठ दर्शक देस राज को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभा के चेयरमैन तिलक चोभयाल, अध्यक्ष सुभाष चौहान, उपाध्यक्ष रंजीत चौहान, राम सिंह चौहान, महासचिव एवं मंच संचालक वीरेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, अमित चौहान, संयुक्त सचिव भान सिंह चौहान, अनिल चौहान, कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश, सतीश शर्मा, राकेश कुमार, पंकज शर्मा, अमित कुमार, उदयवीर, रमेश कुमार, महेंद्र सिंह व पवन कुमार ने मेले के सफल आयोजन में अपनी-अपनी भूमिका निभाई।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News