राजेंद्र राणा ने मंत्री के वायरल वीडियो पर ली चुटकी, कहा- जनमंच सिर्फ डांस मंच

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 02:35 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेन्द्र राणा ने प्रदेश सरकार के जनमंच कार्यक्रम के साथ मंत्रियों के रवैया पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि चाहे जनमंच हो या फिर सरकारी कार्यालय सभी जगहों पर मंत्री के बेटे की सरकारी कर्मचारियों को डांट फटकार पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि जो लोग जनता ने नहीं चुने है उन्हें कर्मचारियों को सत्ता की धौंस नहीं दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बेइज्जत नहीं किया जा सकता और यह समाज के लिए अच्छा संदेश नहीं है। उन्होंने  कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार में अधिकारी और कर्मचारियों को डांटने के लिए एक एजेंडा लेकर सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार के दबाब के चलते कई अधिकारियों ने रिटायर्डमेंट ले ली है तो कईयों ने काम करना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का कर्मचारी तबका निराश चल रहा है और राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को छला गया है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी के नेता लोग प्रचंड बहुमत मिलने के चलते घमंड में है लेकिन नेताओं को समझना चाहिए कि लोग ही सता में लाते है और गिराते भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News