बिंदल ने ली भाजपा पदाधिकारियों की बैठक, इन 5 बिंदुओं पर कार्य करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 06:33 PM (IST)

शिमला (योगराज): भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष  द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश को बूथ स्तर तक लागू करने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वीरवार को वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिये प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों, प्रदेश मोर्चा अध्यक्षों, मीडिया, सह मीडिया प्रभारी, प्रमुख वक्ता, प्रवक्तागण, जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों से विस्तृत वार्ता की, जिसमें संगठन महामंत्री पवन राणा उपस्थित रहे। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि जयराम सरकार जो बेहतरीन कार्य कर रही है उसमें सहयोग करना होगा।

बैठक में 5 बिन्दुओं (1) कोई भी व्यक्ति लाकडाऊन के दौरान भूखा न सोए, इसके लिए राशन वितरण/भोजन देने का कार्य प्रशासन के सहयोग से यथासंभव करने, (2) फेस कवर यानि मास्क बनाने का कार्य हर घर में तेज गति से करने, (3) अरोग्य सेतु एप सभी को डाउनलोड कराने, (4) पीएम केयर व एचपी कोविड-19 दोनों रिलीफ फंड में अधिकांश लोगों से धन सीधे प्रेषित करवाने व (5) धन्यवाद ज्ञापन को चिकित्सा जगत, स्वच्छता, बैंक-पोस्ट आफिस, पुलिस, प्रशासन और मीडिया कर्मियों को देने बारे दिशा-निर्देश दिए गए। सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया गया कि वे समाज के सभी वर्गों से निरतर संपर्क में रहें।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी तक 1,56,283 खाने के पैकेट, 45,046 लोगों को राशन वितरित किया गया जिसके तहत 3,44,447 लोग लाभान्वित हुए। इस अभियान में 13460 भाजपा कार्यकर्ताओं नेे सक्रियता से भाग लिया। प्रदेश में 2,35,922 मास्क वितरित किए गए जबकि पीएम केयर फंड में 5,12,3813तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड में 16,53,2792 रुपए जमा करवाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News