सिरमौर दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष, औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब को दी करोड़ों की सौगात (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 05:35 PM (IST)

नाहन (सतीश): अपने सिरमौर प्रवास के दौरान हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नाहन के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब को करोड़ों रुपए की सौगातें दीं। बिंदल ने जहां 62 लाख की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन किया, वहीं करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही अलग-अलग सड़कों की आधारशिलाएं रखीं। इन सड़कों के बनने से जहां औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के उद्योग लाभान्वित होंगे,वहीं दर्जनों की संख्या में यहां के गांव भी लाभान्वित होंगे। राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले करीब पौने 2 वर्ष के जयराम सरकार के कार्यकाल में अकेले कालाअंब क्षेत्र में करीब 15 करोड़ों रुपए के विकासात्मक कार्य हुए हैं।
PunjabKesari, Rajeev Bindal Image

17 सड़कों के निर्माण पर खर्च हो रही 5.85 करोड़ की राशि

बिंदल ने कहा कि 17 सड़कों के निर्माण कार्य पर करीब 5 करोड़ 85 लाख की राशि खर्च की जा रही है। इसका बड़ा लाभ उद्योगों और क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह सड़के पिछले लंबे समय से लंबित पड़ी हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि 2 से 3 साल के भीतर इन सड़कों के निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे।
PunjabKesari, Rajeev Bindal Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News