राजीव बिंदल का आरोप, पूर्व सरकार में चहेतों को ही मिला PM आवास योजना का लाभ

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 05:26 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल नेे पूर्व सरकार पर पीएम आवास योजना को लेकर चहेतों को लाभ देने का आरोप लगाया। बिंदल नाहन में सोमवार को 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में शरीक हुए। उनका आरोप है कि पूर्व सरकार के समय में पीएम आवास योजना में भाई-भतीजावाद हावी रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार केेे समय में पीएम आवास योजना में सिर्फ अपनों को लाभ देने की कोशिश की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2016-17 में सिर्फ 347 मकान ही बन पाए। यानी योजना का सही मायने में जिला के लोगों को लाभ नहीं मिल पाया। 

बिंदल ने कहा कि सिरमौर जिला में वर्तमान सरकार के कार्ययकाल में 16,034 मकान बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों की सही जानकारी जुटाने के लिए जिला में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, जिसके जरिए यह चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में 150 से 200 मकान बनाने का फैसला लिया गया है जबकि पूर्व की सरकार के समय में है एक पंचायत में सिर्फ 1 और 2 मकान ही बन पाए। जयराम सरकार बनने के बाद जिला में ही 20 सूत्रीय कार्यक्रम की है। यह पहली बैठक की थी जिसमें जिला के सभी विधायक मौजूद रहे। अब देखना होगा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में जमीनी स्तर पर पीएम आवास योजना का लोगों को कितना लाभ मिल पाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News