हिमाचल में बारिश का कहर! इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 10:14 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार के लिए सात जिलों - ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर  में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है। इसके अलावा, चंबा, कुल्लू और शिमला जिलों के लिए "यलो अलर्ट" जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन जिलों में भी बारिश की संभावना है लेकिन उतनी तीव्र नहीं।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सोलन और सिरमौर जिलों में, और बुधवार को ऊना और बिलासपुर में फिर से भारी से अत्यधिक भारी बारिश का "ऑरेंज अलर्ट" रहेगा। शेष जिलों में "यलो अलर्ट" जारी रहेगा। खराब मौसम का असर पहले ही दिखना शुरू हो गया है। रविवार को कांगड़ा, कुल्लू और शिमला हवाईअड्डों पर एक भी उड़ान नहीं हो पाई। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सड़कों पर भी वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि शिमला और कांगड़ा सहित कई जिलों में रविवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही।

राज्य में अभी भी खराब मौसम के कारण काफी नुकसान हुआ है। लगभग 142 सड़कें बंद हैं, जिससे यातायात बाधित है। इसके अलावा, 26 ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित है, और पेयजल आपूर्ति की 40 परियोजनाएं भी बाधित हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। हमीरपुर जैसे कुछ जिलों में रविवार दोपहर को हल्की बारिश हुई, जिससे कुछ राहत मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News