नालागढ़ में कहर बनकर आई बारिश, जड़ से उखड़े कई जगह दर्जनों पेड़(Video)

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 03:13 PM (IST)

नालागढ़(आदित्य) : नालागढ़ में देर रात से हो रही बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बता दें कि बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है इतना ही नहीं यह पानी लोगों के घरों और दुकानों में जा घुसा। जिसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी की सहायता से बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बारिश के कारण कई जगह दर्जनों बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए है। किसानों की फसल जलमग्न हो गई है।
PunjabKesari

नालागढ़ सड़क पर जगातखाना के पास एक ट्रक भी पुलिया के नीचे पलट गया और मंझोली गांव में लोगों के घरों और दुकानों के साथ साथ जंगलात विभाग के कार्यालय में 4 से 5 फुट तक घरों में पानी जा घुसा। वहीं ढाना गांव में एक मकान की बाउंड्रीवाल गिरने से घर में पानी घुस गया। लोगों की प्रशासन से मांग है कि बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News