Sirmaur: कालाअम्ब में भारी बारिश से घरों व दुकानों में घुसा पानी, सड़क टूटने से एक दर्जन उद्योगों को नुक्सान
punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 03:46 PM (IST)
कालाअम्ब (प्रताप): कालाअम्ब क्षेत्र में शुक्रवार रात को हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई है। कालाअम्ब क्षेत्र और आसपास के क्षेत्र में बारिश का पानी भर गया था। वहीं बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिसके चलते उन्हें पूरी रात जाग कर काटनी पड़ी। इतना ही नहीं, बारिश ने उद्योगों को जाने वाली सड़क को भारी नुक्सान पहुंचाया है, जिससे उद्योगों को भारी हानि उठानी पड़ रही है।
कालाअम्ब के सुकैती रोड पर स्थित प्रोटैक्ट टैलीलिंक के मैनेजर अजय ने बताया कि रात को हुई तेज बारिश से उद्योगों को जाने वाली सड़क टूट चुकी है, जिससे इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। इस सड़क के बंद होने से करीब एक दर्जन फार्मा उद्योगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल काली माता मंदिर के सामने उद्योग को जाने वाली सड़क का है। इसके अलावा कालाअम्ब-त्रिलोकपुर सड़क पर भारी मिट्टी और मलबा आ जाने से सड़क पर किचड़ हो गया है, जिससे दोपहिया वाहन चलाना किसी खतरे से खाली नहीं है।
उधर, जब इस बारे उद्योग विभाग के सदस्य सचिव रचित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास सिर्फ जोहड़ों इंडस्ट्रीज क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि बरसात से खराब हुई सड़कों के लिए वह लोक निर्माण विभाग से बात करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here