बारिश का कहर : भटियात में मकान व गऊशाला क्षतिग्रस्त, डंगे भी गिरे
punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 10:50 PM (IST)

सिहुंता (सुभाष): भटियात में लगभग 2 सप्ताह बाद हुई बारिश ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लंबे समय बाद हुई बारिश से घर व गऊशाला सहित कई डंगे धराशायी हो गए हैं। खनोड़ा पंचायत के नरबाड़ी गांव में भूस्खलन के कारण एक मकान को नुक्सान हुआ है। इस भूस्खलन के कारण भारी मलबा कर्म चंद के घर पर आ गिरा। इससे घर का भीतर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इस मौके पर घर के अंदर परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे। हालांकि घर को काफी नुक्सान हुआ है। इस भूस्खलन के तुरंत बाद ग्रामीणों के सहयोग से प्रभावित परिवार के सदस्यों ने घर के ऊपर गिरे मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया।
इसके साथ मंहनूता पंचायत में प्रमोद कुमार पुत्र प्रताप चंद की गऊशाला भी बारिश के कारण गिर गई है। गऊशाला की दीवार बाहर की तरफ गिरने से मवेशियों को नुक्सान नहीं पहुंचा है। गऊशाला में चारे सहित अन्य सामग्री का भी नुक्सान हुआ है। इस बारिश की वजह से टिकरी पंचायत में स्कूल के साथ एक डंगा गिर गया है। इससे डंगे की ऊपर की इमारतों को खतरा पैदा हो गया है। इन पंचायतों में हुए नुक्सान का जायजा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने लिया है। उन्होंने प्रशासन से उचित सहयोग की गुहार लगाई है।