सिरमौर में 87 करोड़ रुपए बहा ले गई बरसात

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 03:05 PM (IST)

नाहन: पिछड़े जिलों की श्रेणी में शुमार जिला सिरमौर जहां विकास की राह देखता है और यहां के लोगों को जैसे-तैसे योजनाओं का लाभ पहुंचता है तो वहीं इस बार की बरसात जिला के 87 करोड़ रुपए बहा ले गई। लगातार बारिश के चलते नुक्सान का क्रम अभी भी जारी है। लगातार हो रहा नुक्सान भविष्य पर असर जरूर डालेगा। जो पैसा सरकार द्वारा सड़कों व योजनाओं पर खर्च किया गया था वहां फिर से खर्च किया जाएगा। जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार बरसात से जिला सिरमौर के विभिन्न विभागों को करीब 87 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा। लगातार 4 दिन से ही हो रही बारिश से करीब 30 लाख से अधिक का नुक्सान हो गया है।

नैशनल हाईवे व सड़कों को हुआ सबसे अधिक नुक्सान
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक नुक्सान जिला के  नैशनल हाईवे व सड़कों को हुआ है। नैशनल हाईवे अथॉरिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर में 4 दिनों से हो रही बारिश से 35 लाख का नुक्सान हुआ है। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 दिन की बारिश में 70 लाख रुपए तक का नुक्सान विभाग को हो गया है। कई स्थानों पर सड़कों की हालत बदतर हो गई है जहां से होकर वाहन धारकों को गुजरना किसी बड़े खतरे से खाली नहीं है। हाटकोटी व धरिवा के समीप सबसे अधिक समस्या आई। उधर, नाहन-हरिपुरधार सड़क पर जगह-जगह मलबा आ गया। धनोई में बार-बार मलबा गिरता रहा जिसके चलते समस्या हुई। सड़क को कुछ ही घंटों के भीतर 4 बार खोलना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News