बारिश का कहर, कनोल में बही दर्जनों भेड़-बकरियां

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 11:35 AM (IST)

धर्मशाला (पूजा): शाहपुर के कनोल में तेज बारिश की वजह से आए फ्लड में कई दर्जन भेड़-बकरियां चपेट में आ गई है। हादसा सल्ली से करीब 10 किलोमीटर ऊपर जंगल की आटी धार में हुआ है। हालांकि कई घंटों का पैदल मार्ग होने की वजह से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने शुक्रवार सुबह कनोल के ऊपरी क्षेत्र में खोली खड्ड पर कुछ भेड़-बकरियां फंसी हुई देखी हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि धार में कोई बड़ी घटना हुई है। खड्ड में फंसी मृत भेड़ बकरियों को देख लोग धार के लिए रवाना हो गए हैं तथा उनके आने के बाद ही घटना का सही पता चल पाएगा, लेकिन स्थानीय निवासी अर्जुन के मुताबिक कनोल सहित धारकंडी क्षेत्र के कई लोग इन दिनों अपनी भेड़-बकरियों को चराने के लिए ऊपरी जंगलों में ले जाते है तथा कई माह तक वे धार में ही रहते है। 

 

लाखों के नुकसान का अनुमान
कई लोग मिल कर एक साथ अपनी भेड़-बकरियों को चराते है तथा बार-बार 3-3 लोग भेड़-बकरियों के साथ जंगल में ही रहते है। कनोल निवासी मोहिंद्र, अशोक कुमार, भूट्टू राम, सीटू, जैसी राम अपनी करीब 700 से 800 भेड़-बकरियों को आटी धार में चराने के लिए ले गए थे। यह भेड़-बकरियां पिछले काफी समय से उपरोक्त धार में ही है तथा गुरुवार यह भेड़-बकरियां खोली खड्ड के पास हुई बैठी हुई थी, लेकिन भारी बारिश से खोली खड्ड में आई बाढ़ सैंकड़ों भेड़-बकरियों को अपने साथ ले गई। लोगों को लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कनोल पंचायत के उप प्रधान संतोष कुमार ने कहा कि भेड़ बकरियों के बह जाने की खबर मिली है।लोग घटना स्थल पर गए है उनकी वापसी पर ही पूरी जानकारी मिल पाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News