हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए Update
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 10:53 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। जिससे पहाड़ी राज्य में ठंड का असर अचानक बढ़ गया है। कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते पारे में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
मंगलवार को भी मनाली, चंबा, मंडी समेत कई आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली। इस लगातार बदलते मौसम ने पहाड़ों पर शीतलहर का प्रभाव बढ़ा दिया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। 7 अक्टूबर को राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है, जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, 8 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है। हालांकि, इसके बाद सप्ताह के शेष दिनों में मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा, ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी होने की संभावना भी व्यक्त की गई है।
इस अचानक हुई बारिश और बर्फबारी के कारण हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीत लहर का प्रकोप तेज हो गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।