कालका से शिमला जा रही रेल कार के चक्के पटरी से उतरे, यात्री सुरक्षित, रेल आवाजाही बाधित

punjabkesari.in Thursday, Sep 23, 2021 - 11:21 AM (IST)

सोलन : कालका शिमला रेलवे लाइन पर गुरुवार सुबह उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब कालका से शिमला जा रही रेल कार के चक्के पटरी से उतर गए। इससे रेल कार में सवार यात्रियों की जान बच गई। हादसा सुबह करीब पौने सात बजे का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कालका से शिमला जा रही रेल कार कुमारहट्टी स्टेशन से बड़ोग स्टेशन की ओर आगे बढ़ रही थी तो दोनों स्टेशन के बीच एक जगह पर रेल कार के चक्के पटरी से उतर गए। इससे रेल कार में यात्रा कर रहे यात्री भी डर गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। इसकी जानकारी शिमला व अंबाला में अधिकारियों को भी दी गई है। अधिकारियों के वहां पहुंचने के बाद ही जांच में घटना के कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल यात्रियों को बड़ोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचाकर शिमला भेजने का प्रबंध किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News