Kangra: 21 को पौंग विस्थापितों के मुद्दे पर चर्चा करेंगे सिंघा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:15 PM (IST)

रैहन (दुर्गेश): पौंग बांध विस्थापितों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पूर्व विधायक एवं किसान सभा के वरिष्ठ नेता राकेश सिंघा 21 नवम्बर को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजा का तालाब स्थित जाट पैलेस में स्थानीय लोगों से व्यापक चर्चा करेंगे। राकेश सिंघा ने कहा कि पौंग बांध विस्थापितों की पीड़ा को अनदेखा नहीं किया जा सकता और अब इस मुद्दे के स्थायी समाधान की दिशा में ठोस पहल जरूरी है। सिंघा ने कहा कि विस्थापितों से प्रत्यक्ष बातचीत के बाद ही आगे की रणनीति स्पष्ट रूप से तैयार की जाएगी। साहित्यकार पंकज दर्शी ने बताया कि पौंग विस्थापितों की लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि 21 नवम्बर को होने वाली यह महत्वपूर्ण बैठक आर-पार की लड़ाई का रूप ले चुकी समस्या को सुलझाने की दिशा में एक अहम पड़ाव साबित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News