Chamba: रैगिंग मामले में 20 सदस्यीय कमेटी आज प्राचार्य को सौंपेगी रिपोर्ट, आरोपी के साथ शिकायतकर्ता की भी बढ़ेंगी मुश्किलें!

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:59 AM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): मेडिकल काॅलेज चम्बा में रैगिंग मामले की जांच पूरी हो गई है। 20 सदस्यीय एंटी रैगिंग कमेटी ने तीन दिनों तक 5-5 घंटे तक आरोपी व अन्य प्रशिक्षुओं से पूछताछ के बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। आज यह रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपी जाएगी। इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार एंटी रैगिंग कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरोपी प्रशिक्षु को 15 दिनों के लिए मेडिकल काॅलेज से निष्कासित करने की अनुशंसा की है।

कमेटी ने माना कि माहौल शांत रखने और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए यह कदम आवश्यक है। इसके साथ ही बाहरी तत्वों की मदद से शिकायतकर्त्ता को डराने-धमकाने पर शिकायतकर्त्ता प्रशिक्षु के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए मामला काॅलेज की अनुशासन समिति को सौंपने की अनुशंसा की गई है, ताकि दोनों पक्षों की भूमिका का स्वतंत्र रूप से मूल्यांकन हो सके। वहीं, आरोपी प्रशिक्षु द्वारा जिला पुलिस को दी गई सुरक्षा संबंधी शिकायत पर भी कमेटी ने पुलिस को आगे की कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

शुक्रवार को जांच कमेटी ने अपना कार्य पूरा कर लिया, लेकिन कुछ सदस्यों के हस्ताक्षर न होने के कारण रिपोर्ट प्राचार्य को औपचारिक रूप से सौंपी नहीं जा सकी। इस कारण अब तक रिपोर्ट को सार्वजनिक भी नहीं किया गया है। शनिवार को सभी सदस्यों के हस्ताक्षर के बाद रिपोर्ट प्राचार्य को भेजी जाएगी। मामले में दोनों पक्षों की शिकायतों के बाद मामला पेचीदा हो गया है। शिकायतकर्त्ता के रैगिंग संबंधी आरोप और आरोपित प्रशिक्षु की सुरक्षा संबंधी चिंताओं को समान गंभीरता से जांचा गया है।

बता दें कि मेडिकल काॅलेज चम्बा में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस प्रशिक्षु ने वरिष्ठ छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया था। जिला सोलन के शिकायतकर्त्ता प्रशिक्षु ने लिखित शिकायत में मेडिकल काॅलेज प्रबंधन को बताया था कि उसे वरिष्ठ छात्रों द्वारा दिए गए मानसिक दबाव और अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा है। इसको लेकर मंगलवार को कुछ युवकों ने मेडिकल काॅलेज परिसर में पहुंचकर नारेबाजी भी की, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया था। उधर, आरोपी प्रशिक्षु चिकित्सक ने भी शिकायतकर्त्ता और उसके कुछ साथियों पर डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। इसके बाद दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए जांच की गई है।

मेडिकल काॅलेज चम्बा के मीडिया को-ऑर्डीनेटर डाॅ. मानिक सहगल ने बताया कि पारदर्शिता और गंभीरता के साथ मामले की जांच पूरी कर ली गई है। आज कमेटी अपनी रिपोर्ट प्राचार्य को सौंप देगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News