रैहन: बाजार में दिवाली की रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 02:49 PM (IST)

रैहन: दिवाली के त्योहार पर जिला कांगड़ा के रेहन बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है। बाजार में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हर साल की तरह इस बार भी लोगों में खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
त्योहार के मौके पर दुकानों पर मिठाइयों, सजावटी सामान और उपहारों की खरीदारी जोरों पर है। भीड़भाड़ के बीच ग्राहकों की बढ़ती आमद ने दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है।
रोशनी और रंगों से सजा रैहन बाजार एक बार फिर दिवाली की खुशियों में सराबोर नजर आ रहा है।