Hamirpur: कोहलूसिद्ध में राधास्वामी सत्संग भवन को NH की ब्लास्टिंग से खतरा
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 03:33 PM (IST)
हमीरपुर, (राजीव): हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी एन.एच.-3 के निर्माण कार्य में लगी निर्माण कंपनी कोहलूसिद्ध में पहाड़ी को तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग कर रही है। इस ब्लास्टिंग से राधास्वामी सत्संग भवन को खतरा बना हुआ है। ब्लास्टिंग से पहाड़ी का मलबा सत्संग भवन की छत की चादर को नुक्सान पहुंचने के साथ-साथ सत्संग भवन के परिसर में टनों के हिसाब से पहुंच गया है।
सत्संग भवन के इंचार्ज परषोतम चन्द व पुन्नू राम ने बताया कि निर्माण कंपनी ब्लास्टिंग कर रही है और इससे सत्संग भवन को नुक्सान पहुंच रहा है। उन्होंने निर्माण कंपनी से मांग की है कि अगर सत्संग भवन के प्रांगण में गिरे मलबे को नहीं उठाया और सत्संग भवन को सुरक्षा प्रदान नहीं की तो राधास्वामी सत्संग भवन कोहलुसिद्ध के अनुयायी निर्माण कार्य बंद करवा देंगें।
उधर एन.एच.ए. आई. के साइट इंजीनियर सुशील कुमार का कहना है कि मामला ध्यान में आया है तथा निर्माण कंपनी को उक्त समस्या के समाधान के निर्देश दिए जा रहे हैं।