Hamirpur: इन गांवों में 22 को बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 10:17 AM (IST)
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल लंबलू में 22 दिसंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव गसोता, चमनेड, बालू, भरठयाण, भ्यूंट, झमरेड़ा, पट्टा, ब्रालू और आसपास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here