Hamirpur: 141 कॉलेजों को पछाड़ कर SIRF रैंकिंग में हमीरपुर कॉलेज प्रथम
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 04:00 PM (IST)
हमीरपुर (मनदीपा): नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर ने प्रदेशभर में राज्य संस्थान रैंकिंग फेमवर्क (एसआईआरएफ) में प्रथम स्थान हासिल कर उपलब्धि अर्जित की हैं। हमीरपुर महाविद्यालय ने इस रैंकिंग में भाग लेने वाले 141 कॉलेजों को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. प्रमोद सिंह पटियाल ने बताया कि महाविद्यालय ने इस रैंकिंग में अधिकतम 1100 अंकों में से 1019 अंक हासिल किए हैं, जोकि शैक्षिक गुणवत्ता, बुनियादी ढांचे, संकाय की गुणवत्ता और समग्र संस्थागत प्रदर्शन के पैमाने के आधार पर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इसी माह हमीरपुर कॉलेज के पुस्तकालय ने हिमाचल प्रदेश राज्य लाईब्रेरी रैंकिंग में भी पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में महाविद्यालय के शिक्षण, गैर शिक्षण, छात्रों, पीटीए, ओएसए आदि का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए निरंतर कई योजनाओं पर कार्य जारी हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here