Hamirpur: पंजाब के 2 युवकों से चिट्टा बरामद, शिमला की ओर ले जा रहे थे

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 05:09 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): सदर थाना के अंतर्गत भोटा स्थित सहायता कक्ष में तैनात पुलिस कर्मियों ने चिट्टे की खेप को लेकर हमीरपुर में दाखिल हुए पंजाब के 2 युवकों से 9.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ये युवक पंजाब से इस चिट्टे को नादौन से होते हुए शिमला की ओर ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने शनिवार रात को भोटा के नजदीक मोरसू के पास एनडीपीएस एक्ट के तहत युवकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान राणा (27) पुत्र सतनाम निवासी गाजीसलाल डाकघर राजला तहसील समाना जिला पटियाला और विनम्र बैंस (24) पुत्र शिव कुमार निवासी हाऊस नंबर 111 शिवालिक अवेन्यू नया नंगल नजदीक बीटीसी रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात करीब 11 बजे मोरसू क्षेत्र से इन्हें गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों युवक अपनी कार में सवार होकर नादौन की तरफ से आते हुए शिमला की ओर रवाना हो रहे थे। शनिवार रात मोरसू के पास पुलिस के नाके के दौरान शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनसे 9.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उनकी कार को भी कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते हैं ये युवक
चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों युवक पंजाब के पटियाला और नया नंगल से ताल्लुक रखने वाले हैं। प्रदेश के अन्य जिलों समेत हमीरपुर जिला में भी अधिकांश चिट्टे की खेप पंजाब राज्य से यहां पहुंचाई जाती है। इसका खुलासा गिरफ्तार किए गए कई लोग पुलिस रिमांड के दौरान कर चुके हैं। अब नए मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों युवक पुलिस के लिए चिट्टे पर अंकुश लगाने और कारोबारियों को सलाखों के पीछे धकेलने की दिशा में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही हमीरपुर जिला में कौन-कौन लोग इस धंधे में शामिल हैं इसका खुलासा कर सकते हैं।

पुलिस को दें नशा तस्करों की सूचना : एसपी
मामले की पुष्टि एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान दोनों युवकों से गहन पूछताछ की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि चिट्टे और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News