आऊटसोर्स से भरेंगे हमीरपुर मैडीकल कालेज में 120 पद

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2019 - 12:02 PM (IST)

हमीरपुर : राधाकृष्णन मैडीकल कालेज में स्टाफ की दिक्कत को देखते हुए प्रदेश सरकार 120 पदों को भरने जा रही है। ये सभी पद आऊटसोर्स के माध्यम से भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए टैंडर प्रक्रिया लोकसभा चुनावों से पूर्व ही पूरी कर ली गई थी लेकिन आचार संहिता के कारण इसकी टैक्नीकल बिड व प्राइज बिड की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी थी। अब चुनावों के बाद एक्शन मोड में आते ही सरकार ने इसकी प्राइज बिड को खोलने की अनुमति दे दी है। प्राइज बिड के खुलते ही हमीरपुर कालेज में 50 स्टाफ नर्सों व शेष बचे 70 पदों में से डाटा एंट्री, लैब टैक्नीशियन, आपे्रशन थिएटर स्टाफ, रेडियोग्राफर व वार्ड ब्वाय आदि कैटेगरी के लिए भरे जाएंगे। इसके अलावा मैडीकल कालेज व जिला प्रशासन को निर्माण कंपनी सी.पी.डब्ल्यू. की तमाम औपचारिकताएं 2 माह के भीतर पूरी करने के आदेश दिए हैं। इसकी पुष्टि हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News