जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक में जोरशोर से गूंजा बेसहारा घूम रहे गौवंश का मुद्दा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 05:32 PM (IST)

ऊना(सुरेन्द्र): नवनिर्वाचित जिला परिषद की आज पहली बैठक में जिला में सडक़ों पर बेसहारा घूम रहे गौवंशों का मुद्दा जोर शोर से उठा। जिला में 25 गौसदनों के सक्रिय होने के बावजूद सडक़ों पर बेतहाशा गौवंश विचर रहा है जोकि चिंतनीय विषय है। यह मुद्दा नवनिर्वाचित जिप उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा ने उठाया। पुलिस विभाग से आहवान किया गया कि जिला की सीमाओं पर इस संदर्भ में कड़ी निगरानी रखी जाए और जिला की सीमा में दाखिल होने वाले प्रत्येक मालवाहक वाहन की जांच की जाए।

कई जिला पार्षदों ने बेसहारा पशु सैंचुरी स्थापित करने का भी सुझाव रखा। इसके अतिरिक्त जिला के विभिन्न क्षेत्र में स्थापित 13 गौसनों को भी शुरू किया जाए। वहीं, जिला परिषद् अध्यक्षा नीलम कुमारी ने आज नवनिर्वाचित जिला परिषद् की त्रैमाासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 15वें वित्तायोग के तहत टाइड एवं अनटाइड फण्ड के तहत जिला परिषद् को 2 करोड़ 29 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है, जिसमें से 98 लाख रुपए की धनराशि के शैल्फ पूर्व बैठकों में पारित करके 74 लाख रूपये की धनराशि के स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Recommended News

Related News