Chamba: हिमालया फाऊंडेशन ने लगाया रोजगार मेला, 30 से अधिक युवाओं ने करवाया पंजीकरण
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 01:03 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिला मुख्यालय चम्बा में शुक्रवार को मिशन रोजगार हिमाचल के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसका आयोजन लघु उद्योग संघ व हिमालया फाऊंडेशन के सौजन्य से किया गया। इसमें 30 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया। मेले का विधिवत शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता पंकज महाजन ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन रोजगार के प्रांत संयोजक डाॅ. रणेश राणा ने की। इस मौके पर लघु उद्योग संघ के राज्य उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह ठाकुर ने उम्मीदवारों को मेले की विस्तार से जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि हिमाचल के उद्योगों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। बद्दी- बरोटीवाला-नालागढ़ में उद्योगों को हिमाचली कर्मचारी नहीं मिल पाते, इसी उद्देश्य से उद्योगों व बेरोजगारों के बीच हिमालया फाऊंडेशन व लघु उद्योग संघ को एक कड़ी के रूप में स्थापित किया है।
कश्मीर सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्र में जाकर युवाओं को उनके घरद्वार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। डाॅ. रणेश राणा ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में असीम प्रतिभा और कौशल है। उन्हें सही दिशा और अवसर प्रदान करने की जरूरत है। यह रोजगार मेला युवाओं को उनके सपनों को साकार करने और अपने कौशल का उपयोग करने का मंच प्रदान करेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल सरकारी नौकरियों पर निर्भर न रहें। निजी क्षेत्र में आगे बढ़ें, जहां वे खुद रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकें। रोजगार मेले में कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती के लिए इंटरव्यू लिए और अधिकतर को मौके पर ही चयनित किया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here