Chamba: मुरम्मत कार्य के चलते इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 05:46 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): विद्युत उपमंडल चम्बा 1 के अंतर्गत 400 केवीए ट्रांसफार्मर रूफला-1, 250 केवीए 2 व 100 फिश फार्म की जरूरी मुरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते मोहल्ला रूफली, गलू, फिश फार्म, जोत की कोठी ओर चम्बा कालेज के साथ लगते घरों की विद्युत सप्लाई बुधवार सुबह 10 बजे से शाम कार्य पूरा होने तक तक बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड के एसडीओ चम्बा 1 हंस राज ने लोगों से सहयोग की अपील की है। जरूरी रखरखाव का कार्य मौसम की अनुकूल परिस्थिति पर निर्भर रहेगा।