Chamba: अग्निवीर ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 तक बढ़ाई
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 04:53 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): कांगड़ा तथा चम्बा जिलों के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी कैप्टन (सेवानिवृत्त) अनुमेहा पाराशर, उपनिदेशक कल्याण कार्यालय चम्बा द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व अग्निवीर ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अप्रैल थी, जिसे अब 25 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है तथा अब इच्छुक उम्मीदवार बढ़ाई गई तारीख तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।