Chamba: डीएलडी प्रवेश परीक्षा 29 मई को, इस तारीक तक करें आवेदन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 05:03 PM (IST)

चम्बा (प्रवीण): चम्बा जिले में डीएलएड प्रवेश परीक्षा 29 मई को होगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (डीएलएड) 2025-27 के लिए प्रवेश परीक्षा का संचालन करेगी। इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वैबसाइट के माध्यम से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्त्ताओं को जनरल कैटेगरी के आवेदन करने के लिए 900 रुपए, एससी, एसटी, ओबीसी, पीएचएस व ईडब्ल्यूएस को 600 रुपए आवेदन फीस भरनी होगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद 27 से 29 अप्रैल तक विलंब शुल्क 500 रुपए के साथ आवेदन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News