भारी बर्फबारी से कुल्लू डिवीजन में PWD को 1.70 करोड़ का नुक्सान
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 09:00 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में बर्फबारी के कारण लोक निर्माण विभाग के कुल्लू डिवीजन में 1 करोड़ 70 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। लोक निर्माण की मशीनरी ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों बहाल करने के लिए कार्य कर रही है तथा अधिकतर सड़कों को छोटे वाहनों के लिए खेला जा रहा है। लोक निर्माण विभाग कुल्लूू डिवीजन से मिली जानाकरी के अनुसार सबसे ज्यादा नुक्सान भुंतर-मणिकर्ण और छरोडऩाला-कशाबरी सड़क और लगघाटी की थाच-माशणा सड़क को हुआ है, जिसके चलते कुल्लू डिवीजन में 3 सड़कों पर बड़े वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है।
भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर सरसाड़ी के पास पार्वती नदी के किनारे लगातार हो रहे भू-स्खलन से सड़क धंस रही है, जिसके चलते सबसे ज्यादा नुक्सान इस सड़क में हो रहा है। स्नो बाऊंड एरिया में सड़कों को बहाल करने में 5 जेसीबी मशीनें लगी हुई हैं। जिसमें 1 लोक निर्माण विभाग की है। एक्सियन एसके धीमान ने बर्फबारी से हुए नुक्सान की जानकारी दी है।