विवादों के घेरे में PWD, बिना NOC के हर रिजर्व फॉरेस्ट में बना दी सड़क (Watch Video)

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 04:26 PM (IST)

नाहन (सतीश): शिलाई में लोक निर्माण विभाग विवादों के घेरे में आ गया है। दरअसल विभाग ने शिलाई बेला संपर्क मार्ग को बनाने पर तीन करोड़ से भी अधिक का बजट खर्च कर दिया। हाल में हुई बरसात में जब यह सड़क यातायात के लिए बातचीत हुई और विभाग ने इसे बहाल करना चाहा तो पता चला कि यह सड़क रिजर्व फॉरेस्ट में बनी हुई है जिसकी एनओसी लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं ली गई थी। ऐसे में अब विभाग यहां सड़क को बहाल नहीं कर पा रहा है जिससे यहां बेला बशवा पंचायत के सैकड़ों बाशिंदो को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है। लोग यहां सीधे तौर पर इसके लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 
PunjabKesari

लोगों का कहना है कि सड़क बंद होने से यहां बस सेवाएं बाधित हो चुकी है जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उधर इस बारे में विभाग के अधिकारी भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। विभाग के अधिशासी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि इस बारे में फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर विभाग से बातचीत चल रही है। कुल मिलाकर यहां विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है, जब यह सड़क बनाई जा रही थी तो एनओसी क्यों नहीं ली गई अंदाजन यहां विभाग की लापरवाही का खामियाजा लोगों पर भारी पड़ रहा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News