मैड़ी में करंट लगने से पंजाब के श्रद्धालु की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 11:07 AM (IST)

अम्ब : उपमंडल अम्ब के तहत मैड़ी में आयोजित मेले के दौरान बटाला (पंजाब) के एक वृद्ध श्रद्धालु की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह एक धार्मिक स्थल में एक श्रद्धालु को अचानक करंट लग गया। इस दौरान गंभीरावस्था में उसे सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय बारिश हो रही थी। श्रद्धालु ने जैसे ही एक फिक्स की हुई पाइप को पकड़ा तो उसे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया।

कयास लगाए जा रहे हैं कि लोहे की पाइप में किसी बिजली की नंगी तार छूने के चलते यह हादसा हुआ है। डी.एस.पी. अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि इस घटना में पूर्ण चंद (70) पुत्र भगत राम निवासी जैतों सरना तहसील बटाला पंजाब की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को वारिसों के सुपुर्द कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News