लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्क्रीनिंग टैस्ट व एसएटी का शैड्यूल
punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 09:38 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 3 विभागों में विभिन्न पदों को भरने के लिए आयोजित होने वाले स्क्रीनिंग टैस्ट और सब्जैक्ट एप्टीच्यूड टैस्ट (एसएटी) का शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार उद्योग विभाग में माइनिंग इंस्पैक्टर के पद के लिए स्क्रीनिंग व सब्जैक्ट एप्टीच्यूड टैस्ट 12 जून को होगा, जबकि सहकारिता विभाग के अंतर्गत एचपी स्टेट को-आप्रेटिव कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में असिस्टैंट मैनेजर-लॉ के पद के लिए स्क्रीनिंग व सब्जैक्ट एप्टीच्यूड टैस्ट 14 जून को और हिमुडा में असिस्टैंट आर्कीटैक्ट के पदों को भरने के लिए स्क्रीनिंग व सब्जैक्ट एप्टीच्यूड टैस्ट 25 जून को होगा। पहला पेपर सुबह 11 बजे से 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रत्तन ने बताया कि उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here