लोक सेवा आयोग ने पहली बार किया ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टैस्ट

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 09:49 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टैस्ट (सी.बी.टी.) शुरू कर दिया है। बुधवार को आयोग ने पहली बार ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टैस्ट आयोजित किया। हिमाचल प्रदेश अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग में रिसर्च ऑफिसर के पद के लिए मंगलवार को टैस्ट आयोजित किया गया। इसके सफल आयोजन के साथ ही अब अगला ऑनलाइन टैस्ट 1 जून को आई.टी. विभाग में डिप्टी मैनेजर के पद के लिए आयोजित होगा।


बुधवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डी.वी.एस. राणा ने ऑनलाइन कंप्यूटर टैस्ट लांच किया। इस मौके पर आयोग के सदस्य मोहन चौहान और डा. रचना गुप्ता के अलावा उनके सचिव संजीव पठानिया भी उपस्थित थे। इसके अलावा आयोग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दौरान मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डी.वी.एस. राणा ने ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टैस्ट लांच किए जाने पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के शुरू होने से विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम समयबद्ध घोषित किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के साथ परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया 12 दिनों में पूरी हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News