Shimla: लोक सेवा आयोग व चयन आयोग करेगा जॉब ट्रेनी भर्ती

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 08:09 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्य सरकार ने जॉब ट्रेनी के ग्रुप-ए, ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के पदों को भरने को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के सभी पदों को भरने का दायित्व हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को सौंपा गया है। साथ ही ग्रुप-सी के कुछ ऐसे पद जिनकी सरकारी स्तर पर सिफारिश की जाएगी, उनको लोक सेवा आयोग के स्तर पर भरा जाएगा।

इसके अलावा ग्रुप-सी के शेष बचे सभी पदों को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के माध्यम से भरा जाएगा। सचिव कार्मिक की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी प्रशासनिक सचिवों, मंडलायुक्तों, विभागाध्यक्षों, उपायुक्तों, निगम-बोर्ड एवं स्वायत संस्थानों के संबद्ध अधिकारियों, सचिव हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला एवं सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर को इस आशय संबंधी सूचना दे दी गई है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं आईएएस डा. ऋचा वर्मा

आईएएस अधिकारी एवं एमडी एचपी स्टेट इंडस्ट्रियल डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड शिमला डा. ऋचा वर्मा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगी। उनको उच्च शिक्षा निदेशालय नई दिल्ली में उप सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा आईएएस अधिकारी एवं हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड शिमला के निदेशक कार्मिक एवं वित्त अनुराग शर्मा को एमडी एचपी स्टेट इंडस्ट्रियल डिवैल्पमैंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड शिमला के पद का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

मंडी व चम्बा में मतदाता सूची लापरवाही में निलंबित 9 हुए बहाल

चुनाव आयोग ने मंडी व चम्बा जिला में मतदाता सूची लापरवाही में निलंबित 7 पंचायत सचिव, 1 पंचायत निरीक्षक व 1 उप पंचायत निरीक्षक को बहाल कर दिया है। इस तरह सभी 9 लोगों की बहाली कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग के समक्ष अपनी गलती को स्वीकार करने एवं भविष्य में ऐसा न करने पर सबको बहाल कर दिया गया है। इस मामले में 2 बीडीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, जिसे वापस ले लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News