जेब खाली, बैंकों में लगीं कतारें

punjabkesari.in Friday, Nov 11, 2016 - 12:21 AM (IST)

कुल्लू: केंद्र सरकार के 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले के  बाद वीरवार को जिला के बैंक फिर खुल गए। बैंकों के खुलते ही जिलाभर की बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी और बैंकों में कतारें लग गईं। हालांकि इस दौरान कई बैंक ग्राहकों को परेशान देखा गया लेकिन वे सरकार के फैसले से संतोषजनक भी दिखे।

कुछ लोग घंटों इंतजार के बाद इस बात से खुश थे कि उन्हें सरकार द्वारा जारी किए गए 2000 के नोट प्राप्त हुए हैं, जिन्हें वे सबको दिखा सकते हैं। कुछ लोग घंटों भीड़ में खड़े रहे और जब 2 हजार रुपए लेकर बैंक से बाहर आए तो इसलिए मायूस थे कि खर्च अधिक है, मगर निकासी कम हुई है।

उधर, बाजारों में सूनापन दूसरे दिन भी दर्ज किया गया। खुले नोट न होने से ज्यादातर दुकानों में व्यापार ठप्प देखा गया। लीड बैंक अधिकारी एएस ठाकुर  के अनुसार सरकार द्वारा जारी किए गए नोट अभी तक कुल्लू पहुंच नहीं पाए हैं। उम्मीद है कि शुक्रवार को नए नोट ग्राहकों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे तथा एटीएम में भी यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News