हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 63 नए मामले आए, एक मरीज की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 10:25 PM (IST)

शिमला, 25 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 63 नए मामले आने से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,85,705 हो गई है जबकि इस अवधि में एक मरीज की मौत हुई है जिसे मिलाकर प्रदेश में कुल 4,122 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि चंबा जिले में 33 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 संबंधी जटिलताओं से हो गई। अधिकारी के मुताबिक इस समय हिमाचल प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 292 है।
उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 29 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 2,81,272 मरीजों ने महामारी को मात दी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News