हिमाचल में कोविड-19 से शिशु की मौत; संक्रमण के 1,773 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 09:52 AM (IST)

शिमला, 13 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से एक शिशु की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 3,871 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

इस बीच, राज्य में संक्रमण के 1,773 नए मामले सामने आए, जिससे अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 2,38,355 हो गई है।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिरमौर जिले में आज छह महीने के एक बच्चे की संक्रमण की वजह से मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा में 354 , सोलन में 262, हमीरपुर में 250, ऊना में 225, सिरमौर में 191, मंडी में 171, शिमला में 123, बिलासपुर में 65, कुल्लू में 65 और चंबा में संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए। वहीं, किन्नौर में 13 और लाहौल-स्पीति में सात मामले सामने आए।

अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा, 534 और मरीज ठीक हुए हैं जिससे हिमाचल प्रदेश में इस बीमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 2,26,334 हो गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News