हिमाचल प्रदेश में सोमवार से नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के लिए खुलेंगे स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 10:23 AM (IST)

शिमला, 24 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार से नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए विद्यालयों को खोलने का फैसला किया है जो कोविड-19 की वजह से बंद थे।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को खोलने संबंधी निर्णय लिया गया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थी सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को विद्यालय आएंगे जबकि नौवीं और 11वीं कक्षाओं के विद्यार्थी बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को विद्यालय आएंगे।
उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई एवं परीक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी।
मंत्रिमंडल ने अंशकालिक बहुकार्य कर्मी नीति, 2020 के तहत शैक्षणिक संस्थानों में बहुकार्य कर्मियों के 8000 पद सृजित करने और इनपर नियुक्ति करने का भी निर्णय किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News