हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 36 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 08:28 PM (IST)

शिमला, 14 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,853 हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमन ने कहा कि राज्य में फिलहाल 1,325 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 2,474 हो गई है । वायरस 18 लोगों की जान ले चुका है और 34 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में 12 मामले चंबा से, 10 मामले कुल्लू से, आठ सिरमौर से, दो-दो कांगड़ा और उना से, एक-एक मामला मंडी और लाहौल-स्पीति से है।


धीमन ने बताया कि शुक्रवार को चंबा से 13, कांगड़ा से 12, सोलन से नौ, बिलासपुर से चार और मंडी से एक यानी कुल 39 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

राज्य में सबसे अधिक 367 संक्रमित लोग सोलन में हैं। इसके बाद कुल्लू में 160, चंबा में 155, सिरमौर में 139, मंडी में 122, कांगड़ा में 80 लोग बीमारी से पीड़ित हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News