हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 11:05 PM (IST)

शिमला, 12 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,637 हो गयी।

राज्य में अब तक इस बीमारी से 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि नए मामलों में 47 मामले सोलन से हैं जबकि चंबा से 24, सिरमौर से 20, कुल्लू से 17, ऊना से 16, कांगड़ा से 13 और मंडी से दो मामले सामने आए हैं।


जिंदल ने बताया कि इस बीच 89 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सोलन के 38, मंडी के 23, चंबा के 18, कांगड़ा के छह और ऊना के चार मरीज शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 2,362 हो गई है और 26 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में अभी 1,230 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
राज्य में सबसे अधिक 374 संक्रमित लोग सोलन में हैं। इसके बाद चंबा में 143, सिरमौर में 122, मंडी में 120, कांगड़ा में 100 मरीज बीमारी से पीड़ित हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News