हिमाचल प्रदेश सरकार ने छठा वित्त आयोग गठित करने का फैसला किया

punjabkesari.in Thursday, Jun 04, 2020 - 04:10 PM (IST)

शिमला, चार जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश सरकार ने गुरुवार को छठा वित्त आयोग गठित करने का फैसला किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि आयोग पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करेगा।
आयोग राज्य के समेकित कोष से इन नगर निकायों को सहायता प्रदान करने के अलावा उचित करों, शुल्कों, टोलों और अन्य शुल्कों का निर्धारण करके अपने राजकोषीय स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किये जाने वाले आवश्यक उपायों पर राज्यपाल को सिफारिशें भी भेजेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि आयोग को पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों के वित्त में सुधार से संबंधित किसी अन्य मुद्दे की जांच करने का भी अधिकार होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News