हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के तीन नए मामले, संक्रमितों की संख्या 277 पहुंची

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 02:23 PM (IST)

शिमला, 28 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को तीन और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 277 पहुंच गई।

ये तीनों मामले सोलन जिले में मिले हैं।
सोलन के जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ) एन के गुप्ता ने कहा कि नालागढ़ तहसील के रामशहर में एक महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा, बड्डी की एक 30 वर्षीय महिला भी संक्रमित पायी गई है। वह हाल ही में उत्तर प्रदेश के शामली से लौटी थी।
राज्य में अब 201 लोगों का इलाज चल रहा है और 70 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि छह लोगों की मौत हो चुकी है।
हमीरपुर में कोविड-19 के सर्वाधिक 85 मरीज हैं। कुल 93 मामलों में से सात संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि एक की मौत हो गई।

कांगड़ा में 46 लोग संक्रमित हैं जबकि ऊना में 15, बिलासपुर और सोलन में 14-14, चंबा में नौ, मंडी में आठ, शिमला में सात, सिरमौर में दो और कुल्लू में एक शख्स संक्रमित है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News