कोरोना वायरस : हिमाचल प्रदेश सरकार ने च्यूइंग गम की बिक्री पर लगायी रोक

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 09:39 PM (IST)

शिमला, चार अप्रैल (भाषा) थूकने से कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की आशंका के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन महीने के लिए च्यूइंग गम की बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है ।


खाद्य सुरक्षा आयुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि कोविड-19 लार, थूक आदि के जरिए फैलता है और च्यूइंग गम थूकने से इसका प्रसार होने की आशंका है ।

धीमान ने कहा कि जनहित में च्यूइंग गम, बबल गम और इस तरह के उत्पादों की बिक्री और इस्तेमाल पर 30 जून तक पाबंदी रहेगी ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News