PTC डरोह के 35 पुलिस जवानों सहित कांगड़ा में 49 कोरोना संक्रमित

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 06:55 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह में बुधवार को एक साथ 35 पुलिस जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले भी डरोह पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 28 व 29 सितम्बर को भी 38 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब बुधवार को फिर से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह में एक साथ 35 पुलिस जवानों के कोरोना संक्रमित आने से हड़कंप मच गया है। जिला कांगड़ा में बुधवार को डरोह के 35 पुलिस जवानों सहित 49 नए मामले कोरोना संक्रमित नए मरीजों के सामने आए हैं। साथ ही जिला में 175 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला कांगड़ा में बुधवार को कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 35 मामले पीटीसी डरोह से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि पीटीसी डरोह भवारना के 21, 40, 28, 24, 26, 24, 23, 25, 22, 23, 23, 42, 24, 24, 23, 27, 25, 25, 25, 23, 23, 20, 26, 21, 22, 23, 20, 28, 20, 21, 23, 23, 28, 22 और 20 वर्षीय जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा जयसिंहपुर के गंदेड़ का 13 साल का बच्चा और काथला की 58 और 52 वर्षीय महिलाएं, नूरपुर के लखनपुर के 30 वर्षीय व्यक्ति, सदवां के 63 वर्षीय व्यक्ति और नूरपुर वार्ड- 8 के 30 वर्षीय व्यक्ति, धर्मशाला के नरवाणा खास के 52 वर्षीय व्यक्ति, दाड़ी की 44 वर्षीय महिला और चीलगाड़ी की 49 वर्षीय महिला, जबकि इंदौरा चनौर (बैरियर) की 33 वर्षीय महिला, चलाड़ा सिहुंता चंबा की 32 वर्षीय महिला, रैहन फतेहपुर के 54 वर्षीय व्यक्ति, दियोटी बहादपुर का 20 वर्षीय युवक और बैजनाथ की 61 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि जिला में 175 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिनमें 173 मरीज होम आइसोलेशन में थे, जबकि 2 मरीज इंस्टीटयूशनल आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक सामने आए कोरोना मामलों का आंकड़ा 2512 हो गया है, वर्तमान में एक्टिव केस 363 हैं और जिला में 53 मौतें भी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News